Home » मुख्य समाचार » नॉएडा चित्रगुप्त सभा ने फूलों की होली से मनाया होली मिलन समारोह

नॉएडा चित्रगुप्त सभा ने फूलों की होली से मनाया होली मिलन समारोह

11034180_10153149475374663_2002837471885919323_nनॉएडा मैं पहली बार नॉएडा चित्रगुप्त सभा के तत्वाधान मैं श्यामा श्याम लीला  संस्थान वृन्दावन के कलाकारों द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया I उम्मीद से ज्यदा आये लोगो की उपस्तिथी ने जहाँ आयोजको को खुश होने का मौका भी दिया वही उसे मैनेज करने के लिए उन्हें और मशक्कत भी करनी पड़ी I कार्यक्रम के मुख्य अथिति कायस्थ शिरोमणि श्री रवीन्द्र किशोर सिन्हा (सांसद राज्य सभा ) थे उनके साथ पूर्व प्रधानमन्त्री स्व श्री लालबहादुर शाश्त्री जी की पुत्रवधू चित्रांशी नीरा शाष्त्री जी नॉएडा की विधायक श्रीमती विमला बाथम, कार्यस्थ सेना के श्री सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ, डा वी एस चौहान भी मौजूद रहे  I कार्यक्रम की अध्यक्ष्यता गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी श्री एन पी सिंह ने की  I नॉएडा चित्रगुप्त सभा के राजन श्रीवास्तव और आर एन श्रीवास्तव ने इस मौके पर बताया की पिछले एक साल मैं  नॉएडा चित्रगुप्त सभा द्वारा नॉएडामैं गरीब बच्चो के लिए डेस्क और गर्म कपडे वितरित किये है I उन्होंने ये भी बताया की नॉएडा चित्रगुप्त सभा हर साल चित्रान्शो के लिए वैवाहिक सम्मलेन और होली मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम करती रहती है और जल्द ही उनका एक कायस्थ समाज के निर्धन युवक युवतियो के लिए सामूहिक विवाह आयोजित करने का विचार है जिसका सारा खर्च नॉएडा चित्रगुप्त सभा द्वारा किया जाएगा I कार्यकम की अध्यक्षता करके हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी श्री एन पी सिंह ने होली के महत्व और उसका भारतीय संस्क्रती मैं त्योहारों का ऋतुओ के परिवर्तन के साथ जोड़ने का महत्व बताया I 10174793_1447612362197472_5218016250586240343_nइस अवसर पर नॉएडा चित्रगुप सभा ने आस पास से आये कायस्थ समाज की सभी संस्थाओं को भी सम्मानित किया I कार्यक्रम मैं नॉएडा चित्रगुप्त सभा के सभी सदस्य शामिल रहे जिनमे आर डी श्रीवास्तव , एम् जी भटनागर , संजीव माथुर , विवेक श्रीवास्तव , आदि मौजूद रहे I कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक श्रीवास्तव ने किया

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर