Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश » रणजीत बच्चन की हत्या पर कायस्थ समाज सकते में, लखनऊ प्रशासन पर उठाया सवाल ?

रणजीत बच्चन की हत्या पर कायस्थ समाज सकते में, लखनऊ प्रशासन पर उठाया सवाल ?

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष की हत्या पर उत्तर प्रदेश की राजनैतिक सियासत गरमा गयी है I पुलिस ने अभी तक 4 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है I वहीं कायस्थ समाज ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की कार्यकारी राष्ट्रीय  महिला अध्यक्ष और कायस्थ वृन्द की मुख्य समन्वयक डा ज्योति श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदू महासभा के अध्यक्ष श्री रंजीत बच्चन की हत्या कायस्थ समाज और हिंदुत्व पर हमला है। समय है, हम शील का आडंबर छोड़ें! दु:ख नहीं क्रोध करें! वहीं प्रयागराज से कायस्थ वंद संस्थापक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने इस घटना को उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान बताया है I उन्होंने कहा की सरकार दावे तो बहुत कर रही है लेकिन अपराधी बेखोफ है आपको बता दें आज सुबह  विश्व हिंदू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह अपने मौसेरे भाई आदित्य और पत्नी कालिंदी के साथ मार्निंग वॉक पर निकले थे। हमलावर अकेले बाइक से आया था। परिवर्तन चौराहे से थोड़ी दूर ग्लोब पार्क के पास बदमाश ने रणजीत को रोक लिया। हमलावर ने असलहा तानकर रणजीत और आदित्य का मोबाइल फोन लूट लिया। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में रणजीत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आदित्य के हाथ में एक गोली लगी है।

कौन हैं रणजीत बच्चन ?

मूलरूप से गोरखपुर के अहिरौली अरहरनगर निवासी रणजीत बच्चन यहां ओसीआर बिल्डिंग के बी ब्लॉक में रहते हैं। पानी पर साइकिल चलाकर उन्होएँ लिम्का बुक आफ रिकार्ड में अपना नाम लिखवाया था I इसके साथ ही वो समाजवादी पार्टी के साथ पहले जुड़े हुए थे बाद में विश्व हिन्दू महासबह के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बने रणजीत ने तीन शादियांं की हैैं जिसमेंं  वर्तमान में दो पत्नियां साथ कालिंदी निर्मल शर्मा और निर्मला श्रीवास्तव है उनके साथ रहती थीं  । और आज वो अपनी  पत्नी कालिंदी के साथ मार्निंग वॉक पर निकले थे रणजीत के खिलाफ उसकी साली ने छेड़खानी की एफआइआर दर्ज कराई थी। पत्नी कालिंदी की बहन ने उन पर गंभीर आरोप लगाया था। 2017 में गोरखपुर के शाहगंज थाने में मामला दर्ज हुआ था। जांच के दौरान दुष्कर्म की धारा भी बढ़ाई गई थी। रणजीत की पहली पत्नी स्मृति गोरखपुर में रहती हैं। दो दिन पहले वे स्मृति से मिलने गोरखपुर गए थे। रणजीत की पहली शादी परिवार वालों ने काफी वर्ष पूर्व की थी। इसके बाद रणजीत ने दो शादियां और की थी, जिसमें पत्नी कालिंदी और दूसरी स्मृति हैं। बताया जा रहा है कि रणजीत का स्मृति से कुछ पारिवारिक विवाद भी चल रहा था। स्मृति ने गोरखपुर में पति के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने स्मृति से भी पूछताछ की है और हत्या के पीछे छिपे कारण का पता लगा रही है। पुलिस कमिश्नर ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में हजरतगंज कोतवाली के केडी सिंह बाबू स्टेडियम चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडेय के मुताबिक हत्या के पीछे रंजिश, लूट, पारिवारिक विवाद समेत अन्य बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। जल्द ही वारदात का राजफाश कर दिया जाएगा।  

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*