Home » चौपाल » कायस्थ समाज में बदलाव की ज़रूरत है, कायस्थों को छोड़ बीजेपी को समर्थन करने वालो कायस्थों का सामजिक बहिष्कार शुर कीजिये

कायस्थ समाज में बदलाव की ज़रूरत है, कायस्थों को छोड़ बीजेपी को समर्थन करने वालो कायस्थों का सामजिक बहिष्कार शुर कीजिये

कायस्थ खबर डेस्क I देश में चुनाव चल रहे है I देश भर के कायस्थ अपनी अपनी पसदं के राजनैतिक दलों के लोगो पसंद नापसदं कर रहे है , यही लोकतंत्र है I लेकिन बीते कुछ दिनों में हमने देखा की जातिवादी सक्षमता के पुरोधा बनते रहे है कई कायस्थ इन दिनों मोदी या राहुल के गुण गा रहे है और कायस्थ प्रत्याशियों की जगह अपनी पसंद की पार्टी के गुण गा रहे है इस पुरे प्रकरण में दुःख इस बात का है की लगभग ५ सालो से हमारी जातीय पहचान नहीं है , हमको कोई राजनीती में पूछता नहीं है , हमारे नेता हमको पूछते नहीं कहने वाले सभी धपोर शंख आज जब कायस्थ नेताओ को समर्थन देने का समय आया तो देश प्रेम , जातीय का न सोचने वाली कौम के नारे दे रहे है I ऐसे में बड़ा सवाल इन सभी लोगो से ये है की आखिर जब इनको पार्टी के लिए गुण गाने है , दूसरी जात के बाऊ साहब या ब्राह्मणों के लिए बिना किसी सवाल के वोट कर जाने हैं तो किस आधार पर अगले ५ साल कायस्थ समाज में कहने की कोशिश करेंगे की कोई इनके लिए जातीय आधार पर खड़ा होगा

ज़रूर पढ़े  : लखनऊ में पूनम सिन्हा के समर्थन में प्रचार करने के लिए उनकी बेटी और फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने किया रोड शो

ऐसे में अब लोगो को चिह्नित करने का समय आ गया है की जो इन चुनावों में लखनऊ , पटना जैसी जगहों पर कायस्थों के खिलाफ है उनका चुनावों के बाद सामाजिक बहिष्कार हो उनको अपनी फ्रेंड लिस्ट से निकालिए और याद भी रखिये ये लोग चुनावों बाद सामाजिक नेताओं से ये ना कह पाए की हमारा काम करवा दीजिये , हमारे बच्चो का एडमिशन करवा दीजिये  या और कोई काम करवा दीजिये

ज़रूर पढ़े : लखनऊ प्रत्याशी प्रमोद कृष्णन के पूनम सिन्हा को कहे अपशब्दों से आक्रोशित हुआ कायस्थ समाज, महिलाओं के सम्मान में पूनम को जिताने की मुहीम हुई तेज

ऐसे लोग आपके पास आये तो उनको सीधे बाऊ साहब और मोदी की पार्टी का रास्ता दिखा दीजिएय और कहिये की वही आपका वोट था वही आपका काम के लिए जाना बनता है I सामाजिक तोर पर इस बदलाव की आरम्भ इन चुनावों से ही करना होगा ताकि ५ साल जातीय आधार खोजने वाला कायस्थ चुनाव में कायस्थ बनना सीख जाए और जो नहीं बनते है य्नको उनके हाल पर छोड़ दिया जाए    

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

2 comments

  1. Kis party ne diya hai ticket sir ye bhi yaha PE betao aur ek baat aaj kayasthana me kisne financially back kayastho ka sath diya hai …..ager reply hai to jarur Dena

    • कायस्थ खबर

      आशीष जी कांग्रेस ने कायस्थों को टिकट दिए है , सपा ने भी टिकट दिए मगर बीजेपी ने टिकट काट दिए है I अब आपकी दूसरी बात की किस कायस्थ ने आर्थिक कमजोर वाले कायस्थों की मदद की है तो थोडा समाज से जुड़िये आपको आर के सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा दोनों के नाम सामने आयेंगे I आर के सिन्हा अकेले ऐसे सांसद है जो औसतन रोजाना १ लाख रूपए तक की मदद जरुरत मंद काय्स्स्ठो की करते है I आप जैसे कायस्थों की समस्या ये है की आप बीजेपी से तो जुड़े होते है लेकिन कायस्थों को नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*