भटनागर इंटरनेशल स्कुल के संस्थापक वीरेंद्र भटनागर का निधन, तेहरवी कल २२ मार्च को श्री फोर्ट ऑडीटोरियम में होगी
कायस्थ खबर डेस्क I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली के वसंतकुञ्ज स्थित भटनागर इन्टरनेशनल स्कुल के संस्थापक और प्रसिद समाज सेवी वीरेंद्र कुमार भटनागर का निधन हो गया है I उनकी तेहरवी कल २२ मार्च को श्री फोर्ट ऑडीटोरियम में होगी
kayastha.com के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर को सुचना देते हुए श्री वीरेंद्र के निधन पर दुःख जताया I
कायस्थ खबर उनके निधन पर दुःख प्रकट करता है और भगवान चित्रगुप्त से प्रार्थना करता है की वो परिवार को इस महान दुःख को सहने की शक्ति दे