फूलपुर में अपने प्रत्याशी को कायस्थ समर्थन के प्रयास में उतरे सपाई और भाजपाई कायस्थ नेता
कायस्थखबर डेस्क I फूलपुर उपचुनाव में दिन प्रतिदिन मुकाबला रोचक होता जा रहा है I राजपा के कायस्थ प्रत्याशी के एन मौके पर नामांकन ना करने बाद कायस्थ वोटो की दावेदारी के लिए सपा और बीजेपी दोनों राजनैतिक डालो ने अपने अपने विधयाक और कायस्थ नेता उतार दिए है I बीजेपी की और से जहाँ स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह खुद कमान संभाले हुए हैं वहीं बरेली के विधयाक डा अरुण कुमार भी उनका साथ देने इलाहबाद पहुँच गए है I बीते दिनों डा अरुण भी कई कायस्थ संगठन के नेताओं से मिले I चित्रगुप्त वंशज सभा के महामंत्री दिलीप श्रीवास्तव द्वारा अपने आवास पर कायस्थों के मतदाताओं को लुभाने के लिए बरेली कैंट के विधायक अरुण सक्सेना की बैठक करायी जिसमें बोलते हुए डा. सक्सेना ने कायस्थों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इधार समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक सतीश nigam भी पिछले ३ दिन से इलाहबाद में डेरा डाल कर बैठे है I सतीश वहां जय चित्रांश आन्दोलन जैसी कायस्थ संगठनो के नेताओं से मिल चुके हैं वहीं समाज वादी पार्टी में अपना स्थान रखने वाले वरिष्ठ वकील और केपी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष टीपी सिंह भी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए अजय श्रीवास्तव के साथ मिलकर बुद्धिजीवी सम्मलेन का आयोजन 7 मार्च को करने जा रहे है I जिसमे सतीश nigam के अलावा इलाहबाद में कायस्थ समाज के कई नेता शामिल हो सकते है
ऐसे में लगभग ३.५ लाख कायस्थों वोटो का बंटवारा किस पार्टी के पक्ष में ज्यदा होगा होगा ये वाकई दिलचस्प हो गया है हालांकि सिद्धार्थ नाथ सिंह और उनके चचेरे भाई राघवेन्द्र सिंह के चलते बीजेपी के पक्ष में वोट ज्यदा पद सकते है लेकिन दूसरी ओर केपी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष टीपी सिंह, समाजवादी पार्टी में शामिल हुए अजय श्रीवास्तव जैसे लोगो के पार्टी के पक्ष में जाने से मुकाबला रोचक रहेगा
मेरी राय में बीजेपी वर्तमान में उन्नतशिखर पर है शेष पार्टियां स्वार्थी, मनोबलहीन और कमजोर हैं इसलिए बीजेपी का सादेना समयोचित होगा ।