नॉएडा के राजन श्रीवास्तव हो सकते है अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री
कायस्थ खबर डेस्क I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तोर पर रविनंदन सहाय के चुने जाने के बाद कायस्थ समाज में इस बात की चर्चार्चाये शुरू हो गयी हैं की नयी कार्यकारणी का स्वरूप कैसा होगा ? कल कायस्थ खबर में खबर छपने के बाद से ही तमाम लोगो ने कायस्थ खबर को फ़ोन करके इस बारे में चर्चा की एवं अपने अपने विचार भी रखे
जिसमे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से जुड़े अधिकाँश लोग इस बात के लिए अपनी राय देते आये की राष्ट्रीय महामंत्री के लिए नॉएडा के समाज सेवी राजन श्रीवास्तव से बेहतर विकल्प फिलहाल कोई नहीं है I गौरतलब है की राजन श्रीवास्तव पहले से ही अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सदस्य के तोर पर जुड़े है और दिल्ली एनसीआर के संरक्षक भी है I साथ जी होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष रविनंदन सहाय के साथ उनके सम्बन्ध भी मधुर है और किसी भी संस्था के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री के लिए आपस में विश्वाश होना बहुत ज़रूरी है
पूर्व में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तोर तरीको से नाराज रहे लोगो का भी राजन श्रीवास्तव पर विश्वाश बढ़ रहा है क्योंकि बाते एक दशक से कायस्थ समाज में राजन श्रीवास्तव जिस तरह से निस्वार्थ होकर सेवा करते रहे है उससे भी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के लिए वो उपयुक्त प्रतीत होते है
अखिल भारतीय महासभा से जुड़े एक संदस्य ने नाम ना लिखने की शर्त पर कहा की राजन श्रीवास्तव को राष्ट्रीय महामंत्री बनाने से कई गुटों की दावे दारी और गुटबाजी अपने आप समाप्त हो जायेगी ऐसे में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का बृहद स्वरुप बन जाएगा जिससे समाज को ताकत मिलेगी I
ऐसे में अब सबकी निगाहें २३ अप्रैल को भोपाल में होने वाली कार्यकारणी की बैठक में लगी हैं जिसमे इस बात की घोषणा होगी की आखिर रविनंदन सहाय के साथ राष्ट्रीय महामंत्री कौन होगा
Monthly magzine KAYASTH VARTA which published free matrimonials for the last five years has stopped its publication for a few months. Request to readers please dont send subscription money,ad material etc. Sudhir Bhatnagar Editor KAYASTH VARTA 334 1st floor Shakti Khand IV
Indirapuram 201014 Ghaziabad MOB. 9717118080
Sudhir Bhatnagar is former editor BHATNAGAR ( 1983 to-1998), Former editor of BHATNAGAR (2010-2013)
BHATNAGAR SAMACHAR DELHI AND BHATNAGAR VARTA VASUNDHRA