देखें : ABKM के राष्ट्रीय महासचिव योगेन्द्र श्रीवास्तव के बेटे के जन्मदिन की झलकियाँ
पेज ३ एडवोटोरियल I १२ दिसम्बर को ABKM के राष्ट्रीय महासचिव योगेन्द्र श्रीवास्तव के बेटे आयुष्मान श्रीवास्तव के जन्मदिन एक निजी समारोह में दिल्ली में मनाया गया I इस अवसर पर पिटा योगेन्द्र श्रीवास्तव , माता प्रज्ञा श्रीवास्तव , बहन अपूर्वा नाथ के साथ CA अनुरोध चंद्रा एवं रचिता श्रीवास्तव मौजूद रहे
पेज ३ कायस्थ समाज के लोगो के पारिवारिक खुशियों को सबके साथ बाटने के लिए बनाया गया है I थोड़े से सहयोग राशि के साथ आप भी अपने परिवार के कार्यक्रमों को समाज के साथ बाँट सकते है I अधिक जानकारी के लिए आप हमें 7011230466 पर काल कर सकते है