सुचना : कायस्थवृन्द के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्य समन्वयिका 25 दिसम्बर को इलाहाबाद में
"कायस्थवृन्द" की मुख्य समन्वयिका डा०ज्योति श्रीवास्तव(देहरादून) 25 दिसम्बर को इलाहाबाद में तीन कार्यक्रमों मे सहभागिता करेंगी।
वे 12 बजे श्रीमती अनीता श्रीवास्तव के संयोजकत्व में आयोजित एम०आई०जी०2/61 बी आवास एवम् विकास कालोनी झूँसी इलाहाबाद में आयोजित "महिला सशक्तिकरण"विषयक विचारगोष्ठी में भाग लेंगी।
इसी प्रकार डा०ज्योति श्रीवास्तवा शंकर लाल मेमोंरियल सभागार में राजेश श्रीवास्तव के संयोजकत्व में जय चित्रांश आन्दोलन" द्वारा आयोजित "कायस्थ स्वाभिमान एवम् सम्मान" विषयक बैठक में 2.30 PM पर सहभागिता प्रदान करेंगी।अन्त में वे "नरेन्द्र मोदी विचार मंच"की बैठक में 6PM से सहभागिता प्रदान करेंगी।
"कायस्थवृन्द"के राष्ट्रीय संयोजक ब्रजेश श्रीवास्तव भी "कायस्थ स्वाभिमान एवम् सम्मान " बैठक में सहभागिता प्रदान करेंगे।