हो रही है एक और नॉएडा चित्रगुप्त सभा शुरू होने की सुगबुगाहट… समाज में फिर होगी गुटबाजी या आयेंगे एक साथ
कायस्थ खबर डेस्क I नॉएडा में भी कायस्थों के नए संगठन बन्ने की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है , कायस्थ खबर को जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक़ कुछ पुराने ही लोगो के सहयोग से एक नयी टीम सामने आ रही है , जिसकी शुरुआत एक सेक्टर की सभा से होगी I हौर्तलब है की अब तक नॉएडा में सिर्फ नॉएडा चित्रगुप्त सभा ही २५सालो से थी जिसे बाद में श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट कर दिया गया था I विगत ३ सालो से पूर्व एवं वर्तमान अध्यक्ष को लेकर पहले भी खीचतान की खबरे आम हो चुकी है ऐसे में एक नयी सभा की बाते काफी समय से की जा रही थी लेकिन अब इसकी पुस्थी होती जा रही है
कायस्थ खबर ने जब इससे जुड़े एक सदस्य से बात की तो उन्होंने बताया की ये संस्था कायस्थों की सहभागिता के जरिये ही संचालित की जायेगी, बीते कई सालो में नॉएडा चित्रगुप्त में जिस तरह से सदस्यों को सभा की मीटिंग में ना बुलाये जाने के आरोप लगे है और सिर्फ कार्यक्रम वाले दिन ही बताया जाता है उससे कायस्थ समाज के लोग एक ऐसी संस्था को पुनर्जीवित करना चाहते है जिसमें लोग अपनी सहभागिता तन मन और धन सभी स्तरों पर कर सके
हालांकि उन्होंने किसी भी तरह के प्रतिस्पर्धा के होने या विघटन के होने की बातो से इनकार किया , उन्होंने कहा की हम नॉएडा में अन्य सभाओं में भी पहले की तरह जाते रहंगे लेकिन आम कायस्थ तक की अपनी मुहीम इस सभा के जरिये शुरू करेंगे जिसमे साल में दिवाली , नए साल , भगवान चित्रगुप्त पूजा और वैवाहिक परिचय सम्मलेन जैसे स्थानीय कार्यक्रमो पर ही ध्यान दिया जाएगा
ऐसे में नॉएडा में आने वाले दिनों में ज़बरदस्त गहमागहमी रहने वाली है I दिसंबर के दुसरे हफ्ते में इस सभा को मूर्तरूप देने की बातें कही जा रही है जिसके बाद ही पता चलेगा की एक सेक्टर से शुरू होकर ये नयी कायस्थ सभा कायस्थों के लिए किस प्रकार काम करेगी ? क्या इससे कायस्थ समाज को नयी दिशा मिएल्गी या कायस्थ सभा एक बार फिर से नए गुटों में बाँट जाएगा