स्नेहलता श्रीवास्तव बनी लोकसभा की प्रधान सचिव, लोगो ने दी हार्दिक बधाई !
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ समाज के लिए आज ख़ुशी की खबर आई , जब लोगो को पता चला कि स्नेहलता श्रीवास्तव लोकसभा की प्रधान सचिव बनाई गयी है I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार १८ सितम्बर १९५७ को भोपाल में जन्मी स्नेहलता इस से पहले नेशनल बैंक फ़ोर ऐग्रिकल्चर एंड रुरल डेवेलेपमेंट की निदेशक रह चुकी है साथ ही आइडीबीआइ की भारत सरकार की ओर से नामित निदेशक, आइडीएफसी की निदेशक एवं वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की अतिरिक्त सचिव के तौर पर भी सेवाएँ दे चुकी हैं.
कायस्थ समाज से विभिन्न लोगो ने स्नेहलता जी को इस मौके पर अपनी शुभकामनाये प्रेषित करी है , कायस्थ खबर भी भगवान चित्रगुप्त से प्रार्थना करता है की वो इस पद पर भी सफलता के झंडे गाड़े
आप भी स्नेहलता जी को अपनी बधाई नीचे कमेन्ट बाक्स में दे सकते है
हमारी तरफ से बधाई , कुछ इस कायस्थ कम्युनिटी के भले के लिये अवश्य करें ।
स्नेह लता श्रीवास्तव जी को
असीम बधाइयां
अनंत मंगलकामनाएं…
Good idea उत्तम प्रयास,मेरी हार्दिकशुभकामनाये एवं सहयोग है
Jai Ho ka Samaj Ki Jai Ho Jai Ho Jai Chitragupta Bhagwan Ki Jai