Home » अपील- सहयोग » सांभर लेक भगवान चित्रगुप्त मंदिर पुकार रहा आओ चित्रांश

सांभर लेक भगवान चित्रगुप्त मंदिर पुकार रहा आओ चित्रांश

मंदिर पुकार रहा आओ चित्रांश प्रिय चित्रांश बंधु जय चित्रांश। श्री चित्रगुप्त जी भगवान का मंदिर जो कि राजस्थान के जयपुर जिले में जयपुर से 80 किलोमीटर सांभर लेक में स्थित है यह अपने समाज का बहुत ही पुराना मंदिर है अपने समाज की उदासीनता के कारण अब यह श्री चित्रगुप्त मंदिर अपनी पहचान के आखिरी चरण में है अगर अपने समाज ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो मंदिर के साथ साथ जो मंदिर की जमीन है वह भी दूसरे समाज के लोग हड़प लेंगे हमारा अपने समाज से अनुरोध है कि हम सबको मिलकर के इस मंदिर के जीरोण्धार हेतु प्रयास शुरू करने की जरूरत है ताकि अपने समाज के मंदिर का भव्य रूप दिया जा सके आप सबके सहयोग से ही इस काम को सफल किया जा सकता है। आप सभी के सुझाव चाहिए । राजीव श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव। मो.9828524792(Watsapp भी इसी नंबर पर है) अगर कोई चित्रांश बंधु इस मंदिर के लिए सहयोग करना चाहे तो मंदिर की संस्था का खाता संख्या व अन्य जानकारी निम्न प्रकार से है। सधन्यवाद राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, ब्रांच पीर का कुआं,पुराना बस स्टैंड, सांभर लेक श्री चित्रगुप्त कायस्थ महासभा समिति सांभर लेक खाता संख्या A/C NO 83044867861 IFSC_SBIN 0(zero)RR MRGB, Micr: 303348338 IFSC CODE SBIN0RRMRGB संस्था का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र एवं पासबुक की प्रति संलग्न है।

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*