चौपाल चर्चा : रोमी माथुर समेत गाजियाबाद में कायस्थ प्रत्याशी पड़े अकेले, कायस्थ समाज अब भी बीजेपी के साथ
कायस्थ खबर डेस्क I गाजियाबाद निकाय चनाव में कई कायस्थ प्रत्याशियों ने इस बार कमर कसी है , जिनमे आम आदमी पार्टी , बहुजन समाज पार्टी और निरादालीय सभी तरह से सभासद और मेयर के लिए कायस्थ महिलाए अपनी किस्मत आजमा रही है I लेकिन इतने दिन तक लगातार इनके प्रचार को देखने के बाद हालत निराशा जनक है , कायस्थ खबर सर्वे के अनुसार कायस्थों का एक बड़ा हिस्सा अभी बीजेपी के प्रत्याशियों के साथ ही दिख रहा है , गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी की हुई सभा ने बची खुची कसर भी पूरी कर दी है
कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार मेयर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी रोमी माथुर का चुनाव प्रचार ठीक से परवान ही नहीं चढ़ पाया है I रोमी माथुर के साथ चुनाव प्रचार का दावा करने वाले बड़े कायस्थ नेता अशोक श्रीवास्तव भुकना वाले ओस्शल मीडिया समेत ज़मीनी लड़ाई में भी अभी तक बहुत मतदाताओं तक नहीं पहुँच पाए है , हालांकि कायस्थ खबर से बातचीत में उन्होंने भरोसा दिलाया था की गाज़ियाबाद कायस्थ सभाए , पूर्वांचल परिषद् समेत कुछ संगठन रोमी माथुर के पक्ष में आयेंगे लेकिन कल चुनाव ख़तम होने के बाद आये सर्वे बता रहे है की सामान्य जनता की छोडिये गाजियाबाद के कायस्थों तक भी रोमी अपनी पहचाना तक दर्ज नहीं करा पाई है I
इधर वैशाली से आम आदमी पार्टी से टिकट पर लढ़ रही और वार्ड ७९ इंदिरापुरम से बहुजन समाज पार्टीकी प्रत्याशी इंदु सक्सेना के भी आसार बहुत अच्छे नहीं है I सामाजिक संगठनो की उदासीनता इन दोनों प्रत्याशियों के भविष्य को भी आशंका से भरते जा रहे है , दोनों ही प्रत्याशियों अपनी पार्टी के बैनर पर भले ही वोट पाने का दावा कर ले , लेकिन कायस्थ समाज से ना के बराबर संपर्क के कारण पाचवे स्थान की लड़ाई में भी रह पाते है या नहीं ये देखने की बात है
ऐसे में कायस्थ समाज के लिए ये वाकई चिंता की बात है की कायस्थ समाज के प्रत्याशी इस बार भी अपने असफल चुनाव प्रबंधन के चलते अपनी जमानत भी बचा पायेंगे या नही