इंडियनएक्सप्रेस के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का हो मामला दर्ज, उपराष्ट्रपति को पत्र लिख आर के सिन्हा ने की अपील
कायस्थ खबर डेस्क I २ दिन की चुप्पी के बाद राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने आज राज्य सभा के चेयरमैंन और उपराष्ट्रपति को पैराडाइज पेपर्स मामले में कथित आरोपों पर अपना पक्ष रखते हुए कहा विशेषाधिकार हनन का मामला दर्ज करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि 'अस्सी के दशक तक प्रात:स्मरणीय रामनाथ गोयनका के नेतृत्व में निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता का प्रतीक रहा इंडियन एक्सप्रेस समूह अब पोली.....पत्रकारिता का अग्रणी और आधारहीन चरित्रहनन का माध्यम बन चुका है। मैं पटना में दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा के भागवत ज्ञानयज्ञ का मुख्य यजमान हूँ और इंडियन एक्सप्रेस दिल्ली में मेरे चरित्र हनन में लगा हुआ है ।
गौरतलब है कि आर के सिन्हा ने लिखित जवाब दिया है क्यों कि भागवत यज्ञ के चलते मौन साधना पर है। आप भी उनके लिखे पत्र को नीचे पढ़ सकते है