अभिलाषा गुप्ता के समर्थन में आये ओम माथुर का इलाहाबाद में कायस्थों ने किया विरोध, हंगामे के बाद लोगो को बैठाया
कायस्थ खबर डेस्क I इलाहबाद के कायस्थों का आज सब्र का बाँध टूट ही गया I मौक़ा था बीजेपी प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता के समर्थन में केपी ट्रस्ट में हो रहे प्रबुद्ध जन सम्मलेन का I इलाहबाद से आ रही खबर के मुताबिक़ इस कार्यक्रम में जब बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केपी कम्युनिटी हाल में भाजपा प्रभारी ओम माथुर प्रबुद्ध कायस्थों की बैठक कर कायस्थों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे।तो वहां मौजूद कुछ कायस्थों ने ओम माथुर पर कायस्थों की ना सुनने के आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू किया I हालांकि जल्द ही आवाज़ उठाने वाले लोगो को पीछे बैठा दिया गया I उनके भाषण के पूर्व से ही आम कायस्थ मतदाताओं ने किसी कायस्थ को मेयर पद का उम्मीदवार न बनाने पर नाराज़गी जाहिर करते हुए भाजपा को वोट देने से मना कर दिया था
बाद में इस सब घटना से नाराज ओम माथुर लोगो से कहते सुने गये की आखिर कार तुमने कल के लिए मीडिया को मसाला दे ही दिया I हालांकि इलाहबाद में कायस्थों को जिस तरह बीजेपी ने दरकिनार किया है उसके बाद से ऐसे हंगामे की संभावना से कोई इनकार भी नहीकर रहा था I कायस्थ समाज का एक बड़ा तबका इलाहबाद जैसी सीट पर भी कायस्थों के किसी व्यक्ति को टिकट ना देने से पहले ही नाराज बैठा है I हालत है ये की कायस्थों का एक बड़ा हिस्सा आम आदमी पार्टी से जुड़े प्रत्याशी के पक्ष में भी झुकने लगा है वही निर्दलीय कायस्थ प्रत्याशी के पक्ष भी कायस्थ वृन्द के लोगो ने झंडा उठा लिया है
देखना अब ये रहेगा की क्या आज हुए इस हंगामे से बीजेपी और ओम माथुर कायस्थों की नाराजगी को समझ पायेंगे या लगातार उपेक्षा जारी रहेगी