यदि आगरा की मेयर सीट आरक्षण हट कर सामान्य हुई तो आगरा को अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन शहर बनाने के लिए हम भी प्रत्याशी हो सकते हैं मेयर का चुनाव में ।आप सब का तन मन धन से सहयोग की आकांक्षा रखता हूं ।
कायस्थ खबर से आज जब इस मामले सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ की बात हुई तो उन्होंने स्वीकार किया की जिस चल्त्कार की बदोलत वो एक नयी जिंदगी पाए है उसके बाद उनके लिए ये ज़रूरी है की वो कायस्थ समाज और आगरा के लोगो की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दें I हालांकि पिछले दिनों हुए बीमारी के कारण सुरेन्द्र स्वीकार करते है की इस समय इनके साथ पैसे को लेकर थोड़ी समस्या आयेगी लेकिन अगर कायस्थ समाज का साथ मिला तो वो प्रबल इछ्छा शक्ति से ही इस चुनाव को जीत सकते है I
उन्होंने कहा की जो भी कायस्थ बंधू उन्हें इस चुनाव में जिस भी तरह से सहयोग देना चाहते है वो उन्हें संपर्क कर सकते है , उनकी पार्टी में फंड देने के लिए भी वो जल्द ही बैंक अकाउंट डिटेल्स जारी करेंगे