कायस्थ खबर डेस्क /प्रेस रिलीज I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, जो की राष्ट्रीय स्तर की 130 वर्ष पुरानी सामाजिक, रजिस्टर्ड संस्था है व समाज की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने इसके गौरवषाली इतिहास को रचने मे अपनी आहूती दी है। भारत के प्रथम राष्ट्रपति, कायस्थ रत्न डाॅ राजेन्द्र प्रसाद ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में इस संस्था को अपनी सेवाए दी है।
वर्तमान मे 16 राज्यो मे महासभा की ईकाइयां कार्यरत् है जिनमे से मध्यप्रदेश भी एक है। हाल ही में मध्यप्रदेश की नवीन कार्यकारिणी ने अपना एक वर्ष पूर्ण किया जिसकी समीक्षा व आगामी रणनीति के लिए प्रांतीय बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक ग्वालियर के होटल रमा उत्सव मे आयोजित की गई। इस बैठक मे प्रतिभाग करने अ. भा. कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए. के. श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महामंत्री विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठजी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव शषिकांत भटनागर व राष्ट्रीय संगठन सहसचिव तरूण सक्सेना विषेष रूप से उपस्थित रहे।
साथ ही मध्यप्रदेश ईकाई के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश रायजादा, म. प्र. के महामंत्री रतनेश श्रीवास्तव, युवा अध्यक्ष विशाल सक्सेना, महिला अध्यक्षा वीना सक्सेना प्रदेश के अन्य पदाधिकारी विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष, जिला सचिव व पदाधिकारी बैठक मे उपस्थित रहे।
बैठक भगवान श्री चित्रगुप्त जी के पूजन अर्चन व दीप प्रज्जवलन के साथ प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुई। प्रदेश कार्यकारी आंगतुको का स्वागत व परिचय कराया व प्रदेश महामंत्री रतनेश श्रीवास्तव द्वारा प्रदेश मे अब तक के लिए कार्यो का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों ने अपने अपने जिले मे किए गए कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने कार्यों की समीक्षा की जिलेवार कार्य मे आ रही बाधाओं व समस्याओं के सिलसिलेवार सुनकर उनके उपायों पर चर्चा हुई।
प्रदेश महामंत्री रतनेश श्रीवास्तव ने बताया की प्रदेश मे महासभा की स्थिती को मजबुत करने के लिए सदस्यता अभियान को गतिदेनी होगी साथ ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचने का लक्ष्य रखना होगा साथ ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचने का लक्ष्य रखना होगा इस कार्य मे प्रत्येक व्यक्ति को महासभा का सिपाही बन अपना योगदान किया गया व निष्चित समयाविधी भी निर्धारित करने की बात कही। साथ ही जिन जिलों मे अब तक कार्यकारिणी का गठन नही हुआ है। उन्हे प्राथमिक्ता से पूरा करने का लक्ष्य रखे व सभी ईकाईया सामजसेवी कार्यक्रमो का वार्षिक कैलेण्डर तैयार कर समाज की जरूरतों जैसे रोजगार, स्वास्थ्य, षिक्षा व वैवाहिक रिष्तों पर आधारित कार्यक्रम करें। श्रीवास्तव ने इन्दौर का उदाहरण देते हुए बताया कि विगत् वर्ष मे विषाल परिचय सम्मेलन व परिणय पुस्तिका के प्रकाषन कर, समाज के समक्ष एक उपयोगी मंच दिया व समाज के हजार से अधिक परिवार इससे लाभान्वित हुए। इस माध्यम से 40 से अधिक रिष्ते भी तय हुए। एक ही महासभा द्वारा गरीब बच्चों की षिक्षा, गरीब लड़के-लड़कियो के निःषुल्क विवाह, नौकरी के लिए प्लेटफार्म, स्वास्थ्य के लिए निशुल्क स्वास्थ्य कैम्पस आदि का आयोजन अपने वार्षिक कैलेंडर मे रखा जाएगा।*दीपावली की शुभकामनाये !!! उम्मीदों की रौशनी में कायस्थ समाज* *पढ़िये दिवाली पर कायस्थखबर का ख़ास सम्पादकीय*
प्रदेश मे हाल ही मे कायस्थ पारिवारिक परामर्श केन्द्र खोला गया है जिसका प्रदेश संयोजिका प्रख्यात नाड़ी रोग विषेषज्ञ डाॅ पुष्पा श्रीवास्तव रहेगी। इस परामर्श केन्द्र मे पारिवारिक झगड़े, देहज प्रताड़ना, मारपीट, अन्य घरेलू विवादो पर परामर्श समिती अपनी सेवाए देगी जिससे की कई लोगो के घर टुटने से बचेंगे व कई घरों मे गृह शांति के लिए परामर्ष केन्द्र काम करेगें।
राष्ट्रीय महामंत्री श्री विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ ने कहा की परामर्श केन्द्र मध्यप्रदेश की अच्छी पहल है मध्यप्रदेश मे इसकी सफलता को देखकर देश के अन्य प्रातों मे भी महासभा इस तरह के पारिवारिक परामर्श केन्द्र खोलने का प्रयास करेगी।
Vijaykhare567@gmail.com