देखे गैलरी : कबीरचौरा आश्रम ऋषिकेश में श्री चित्रगुप्त भगवान की और कलम दवात की पूजा
कबीरचौरा आश्रम ऋषिकेश में श्री चित्रगुप्त भगवान की और कलम दवात की पूजा आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर आश्रम के स्वामी प्रदीप दास जी, एन. के.प्रसाद, जे के सक्सेना, अंजू श्रीवास्तव, मोना प्रसाद, मनोज श्रीवास्तव, डॉ जगमोहन, कमल भटनागर आदि अनेक लोग उपस्थित रहे। कायस्थ खबर पर देखिये कायस्थ की झलकियाँ