झाँसी से राहुल सक्सेना होंगे समाजवादी पार्टी मेयर प्रत्याशी
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ समाज की जागरूकता और मुखर होने का असर है की कायस्थ समाज को निकाय चुनावों में कई जगहों पर पार्टियाँ प्राथमिकता दे रही है I झांसी के लिए समाजवादी पार्टी ने कायस्थ समाज से युवा समाज वादी नेता राहुल सक्सेना को मेयर प्रत्याशी के तोर पर उतारा है I राहुल के प्र्याशी होने के संकेत काफी पहले से ही पक्के होने लग गये थे I
कलम दवात पूजन पर भी झांसी में राहुल सक्सेना अपनी ताकत का अंदाजा सभी राजनैतिक दलों को दिखा दिया था I ऐसे में अब राहुल के चुनाव पर सभी की नजरे रहेंगी I