क्रासिंग रिपब्लिक गाज़ियाबाद में धूमधाम से हुआ कलम दावत पूजन
कायस्थ खबर डेस्क I गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक चित्रगुप्त महापरिवार ने चित्रगुप्त पूजन (कलम दावत पूजन ) महोत्सव धूमधाम से मनाया गया I
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चित्रांश परिवार के लोग उपस्थित थे , कार्यक्रम में बच्चो को चित्रकला परतियोगिता के लिए पुरुस्कृत भी किया , साथ ही पहली बार बच्चो के साथ बुजर्गो को भी सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में मनीष अम्बष्ठ , सुयश , प्रशांत श्रीवास्तव , निशांत , शिशिर रंजन , राहुल प्रकाश, गौतम और प्रणव शेखर ने अपना सहयोग दिया I कार्यक्रम में इस बार ये भी संकल्प लिया गया की अगले बार के महोत्सव को इससे भी ज्यदा भाव किया जायेगा
देखिये कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ