इलाहबाद में वंशज सभा ने शास्त्री जी की जयंती मनाई , मेघावी बच्चो को किया सम्मानित
कायस्थ खबर डेस्क I इलाहबाद में श्री चित्रगुप्त वंशज सभा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री कायस्थ रत्न स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तोर पर एयर मार्शल पी के श्रीवास्तव एवं अध्यक्षता मुख्य न्यायमूर्ति मुरारी एवेम जीपी श्रीवास्तव तथा संस्था के महामंत्री दिलीप श्रीवास्तव द्वारा की गयी I
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के साथ पूर्व महापोर डा के पी श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा करके किया गया I जिसके बाद शास्त्री जी को लेकर वाद विवाद प्रतियोगिता भी कराई गए , एवं परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चित्रांश -चित्रन्शियो को सम्मानित भी किया गया
मुख्य अतिथि पी के श्रीवास्तव ने शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही उन्होंने कहा की शास्त्री जी का दिया नारा जय जवान जय किसान आज ५० साल भी प्रासंगिक है I कार्यक्रम के लिए उन्होंने श्री चित्रगुप्त वंशज सभा के अध्यक्ष जीपी श्रीवास्तव और महामंत्री दिलीप श्रीवास्तव द्वारा किये जा रहे कार्यो की भूरी भूरी प्रशंशा की I