आगरा में सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ करा रहे है आज सुंदरकाण्ड, आप सब आमंत्रित है
कायस्थ खबर I आगरा में भारतीय कार्यस्थ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ आज अपने घर सुंदरकाण्ड का पाठ रहे है कायस्थ खबरको मिली जानकारी के अनुसार आज शाम ४ बजे से इसका आयोजन होगा
इससे पहले परसों ही सुरेन्द्र भगवान् चित्रगुप्त की शोभायात्रा भी करा ही चुके है , गौरतलब है की सुरेन्द्र आगरा से पहले ही मेयर का चुनाव लड़ने की बात कह चुके है I