अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मनीष श्रीवास्तव को इसी नाम से सभा बनाने पर भेजा नोटिस .. वकील से भी माँगा स्पष्टीकरण
कायस्थ खबर डेस्क I दिल्ली के वकील योगेन्द्र श्रीवास्तव ने आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐ के श्रीवास्तव के आरोपों को आधार बना कर इसी नाम से मई सभा पंजीकृत करनाने का दावा करने वाले मनीष श्रीवास्तव और उनके पुणे के वकील दोनों को नोटिस भेजा गया है I
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा भेजे गये नोटिस में मनीष श्रीवास्तव से कई सवाल एवेम आरोप लगाए गये है जिनका जबाब मनीष श्रीवास्तव को देने है I साथ ही पुणे के वकील को भी वादी बनाया गया है की आखिर उन्होंने बिना पूरी जानकारी के मिलते जुलते नाम से कैसे संगठन को पंजीकरण करने की प्रक्रिया करी है I
नोटिस के अलावा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का ये भी कहना है २१५० का पंजीकरण दिल्ली से नहीं हुआ है बल्कि गाज़ियाबाद के पते से दिखाया गया है I ऐसे में मनीष के दावो पर एक बार फिर से प्रशन चिह्न लग रहा है I
ABKM की माने तो ट्रेडमार्क को लेकर भी जो हेराफेरी की गयी है उन सब को लेकर इस नोटिस के अगर सही जबाब नहीं दे गए तो कानूनी तोर पर कड़े कदम उठाये जायेंगे I समाज को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नाम से मिलते जुलते नाम पर दुबारा कोई ऐसे कदम ना उठाये इसके भी इंतजाम किये जायेंगे I
कायस्थ खबर को मनीष श्रीवास्तव की तरफ से इस बारे में कोई वैर्जन प्राप्त नहीं हुआ है I अगर उनका कोई वक्तव्य है तो वो भी हमें मेल कर सकते है