अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कोर समिति दिल्ली प्रदेश की बैठक संपन्न
प्रेस रिलीज I दिल्ली प्रदेश ,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कोर समिति की बैठक आज, 8.10.2017 को 31 सी , मुहम्मदपुर , निकट , भीकाजी कामा प्लेस , दिल्ली में सम्पन्न हुई...जिसमे राष्ट्रीय सचिव व योगेंद्र श्रीवास्तव,महासचिव पवन श्रीवास्तव, वरिस्ठ उपाध्यक्षया अंजू सक्सेना,उपाध्यक्ष प्रमिताभ वर्मा,प्रदेश सचिव प्रकाश सक्सेना,एवं कोषाध्यक्ष सी.ए. राकेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।इस बैठक में सर्वस म्मति से निम्न निर्णय लिए गए...
1) दिल्ली प्रदेश अभाकाम का बैंक एकाउंट खोलना...जो की शीघ्र ही इसी माह में खुलवा लिया जाएगा...
2) करीब 20 से 25 लोग , अभाकाम , दिल्ली की सदस्यता लेने के इच्छुक हैं.. सभी की सदस्यता आने वाले 10 दिन के भीतर सुनिशचित कर ली जाएगी...
3) आने वाले 3 माह के दिल्ली प्रदेश के कार्यक्रम सुनिश्चित किये गए..
3a) हर माह एक निश्चित दिन, सभी सदस्य एकत्रित होंगे , परिवार के साथ , ताकि सभी एक दूसरे को जान पहचान सके और सभी एक सूत्र में बंधे रह सकें..
3b) अक्टूबर 2017 में , चित्रगुप्त पूजन..
3c) नवम्बर 2017 में, भोजन वितरण(भंडारा)
3d) दिसंबर 2017 में गरीबो को कम्बल वितरण