ABKMराष्ट्रीय के प्रथम अधिवेशन का रंग रहा फीका, २० से २५ लोग भी नहीं रहे मौजूद , पारिदार्शिता को लेकर मौजूद लोगो ने सवाल उठाये
कायस्थ खबर डेस्क I बहुप्रतीक्षित ABKMराष्ट्रीय के प्रथम अधिवेशन का रंग रहा फीका रहाई , प्रथम दिन जिनके नामो के दावा किया रहा था वो सभी अनुपस्थित रहे है यहाँ तक की देश भर मेंन लोगो को इसका पदाधिकारी बनाया गया वो भी नहीं आ पाए अब सबकी निगाहें कल होने वाले दुसरे दिन के कार्यक्रम पर टिकी है I आज के कार्यक्रम में मात्र २५ से ३० लोगो की उअप्स्थिति से इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष /संयोजक मनीष श्रीवास्तव माउस दिखे I उनके भाषा में ये सब बातें साफ़ सुनी जा सकती थे I
मनीष ने पोस्टरों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के तोर पर अपना नाम लिखे होने के बाबजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी किके लिए छोड़ने का दावा किया ये लोगो में चर्चा का विषय रहा I
कार्यक्रम में मंच पर कुलदीप सिन्हा और गाज़ियाबाद लायंस क्लब के सुनील निगम मौजूद रहे I मनीष ने दावा किया की अन्य पोर्टलो के मुकाबले उनके अधिकृत पोर्टल की रीच सबसे ज्यदा है इसलिए उन्हें कम पहुँच वाले पोर्टल्स से कोई ख़तरा नहीं
वही एक वक्ता ने ने पारिदार्शिता को लेकर सवाल उठाये , जिसमे उन्होंने ABKM के पीछे कौन फंड कर रहा है जैसी बातो को इसकी वेबसाइट पर सार्वजनिक करने की मांग की
उधर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के ही कानूनी रूप से असली होने का दावा करने वाले लोग भी आज दिल्ली पहुँच गये I कल दिल्ली में करोल बाग़ में उनका भी राष्ट्रीय अधिवेशन है ऐसे में कल ये देखना रोचक रहेगा की किसके कार्यक्रम में कायस्थ समाज के लोग ज्यदा दिखाई देंगे