Home » मुख्य समाचार » ABKMराष्ट्रीय के प्रथम अधिवेशन का रंग रहा फीका, २० से २५ लोग भी नहीं रहे मौजूद , पारिदार्शिता को लेकर मौजूद लोगो ने सवाल उठाये

ABKMराष्ट्रीय के प्रथम अधिवेशन का रंग रहा फीका, २० से २५ लोग भी नहीं रहे मौजूद , पारिदार्शिता को लेकर मौजूद लोगो ने सवाल उठाये

कायस्थ खबर डेस्क I बहुप्रतीक्षित ABKMराष्ट्रीय के प्रथम अधिवेशन का रंग रहा फीका रहाई , प्रथम दिन जिनके नामो के दावा किया रहा था वो सभी अनुपस्थित रहे है यहाँ तक की देश भर मेंन लोगो को इसका पदाधिकारी बनाया गया वो भी नहीं आ पाए अब सबकी निगाहें कल होने वाले दुसरे दिन के कार्यक्रम पर टिकी है I आज के कार्यक्रम में मात्र २५ से ३० लोगो की उअप्स्थिति से इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष /संयोजक मनीष श्रीवास्तव माउस दिखे I उनके भाषा में ये सब बातें साफ़ सुनी जा सकती थे I मनीष ने पोस्टरों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के तोर पर अपना नाम लिखे होने के बाबजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी किके लिए छोड़ने का दावा किया ये लोगो में चर्चा का विषय रहा I कार्यक्रम में मंच पर कुलदीप सिन्हा और गाज़ियाबाद लायंस क्लब के सुनील निगम मौजूद रहे I मनीष ने दावा किया की अन्य पोर्टलो के मुकाबले उनके अधिकृत पोर्टल की रीच सबसे ज्यदा है इसलिए उन्हें कम पहुँच वाले पोर्टल्स से कोई ख़तरा नहीं वही  एक वक्ता ने  ने पारिदार्शिता को लेकर सवाल उठाये , जिसमे उन्होंने ABKM के पीछे कौन फंड कर रहा है जैसी बातो को इसकी वेबसाइट पर सार्वजनिक करने की मांग की उधर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के ही कानूनी रूप से असली होने का दावा करने वाले लोग भी आज दिल्ली पहुँच गये I कल दिल्ली में करोल बाग़ में उनका भी राष्ट्रीय अधिवेशन है ऐसे में कल ये देखना रोचक रहेगा की किसके कार्यक्रम में कायस्थ समाज के लोग ज्यदा दिखाई देंगे

दिल्ली की सरगर्मी से सारंग गुट में बैचनी

इधर अब तक दिल्ली में एक छत्र राज करने वाली अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सारंग गुट के पदाधिकारियों ने इस पर शुरू में तीखी प्रतिक्रया दी और कार्यवाही भी करने के संकेत दिए लेकिन फिर रणनीति बदलते हुए इस नए संगठन के पीछे छिपे असली व्यक्ति के सामने लाने के लिए कल इन दोनों ही कार्यक्रमों को लेकर वेट एंड वाच की नीति को आगे किया गया है I ऐसे में बरसात से भरी सडको पर ABKM को लेकर तीन पक्षों की इस लड़ाई में कौन बाजी मारेगा ये देखना रोचक होगा

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर