दीपक सक्सेना को तीन माहके लिए भारतीय कार्यस्थ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार
कायस्थ खबर ब्यूरो I भारतीय कार्यस्थ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ के खराब स्वास्थय के कारण भारतीय कार्यस्थ सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार तीन माह के लिऐ राष्ट्रीय महा सचिव दीपक सक्सेना को सौपा गया है I भारतीय कार्यस्थ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ को बीते दिनों हार्ट अटैक के कारण स्वास्थ्य के लिए कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी गयी है I
सूत्रों की माने तो भारतीय कार्यस्थ सेना २०१९ की तैयारी में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है इसलिए दीपक सक्सेना को अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी गयी है