कायस्थ नेता रविनंदन सहाय का १-२ दिन में होगा पथरी का आपरेशन
कायस्थ खबर ब्यूरो I प्रसिद कायस्थ नेता रविनंदन सहाय कोलकत्ता में है जहाँ उनका गालब्लेडर की पथरी का आपरेशन होना है I सोशल मीडिया पर पिछ्ले कुछ दिनों से उनके किसी संगठन में शामिल होने के दावे किये जा रहे है जिस पर उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए बताया की वो पिछले कुछ दिनों से कोलकत्ता में है I अगले १ से २ दिन में उनका गालब्लेडर की पथरी का आपरेशन होना है और उन्हें किसी संगठन में हो रहे बदलाव के बारे में कोई जानकारी नहीं है I
कायस्थ खबर रविनंदन सहाय के सफल आपरेशन की कामना करता है I