बधाई : सर्वसम्मति से ए के श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष और आशीशपारिया राष्ट्रीय संयोजक बनाये गये – ब्रजेश श्रीवास्तव
------ :बधाई हो :-----
कल दिनांक 19 जुलाई को इलाहाबाद के पवित्र " संगम " तट पर एक
ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण निर्णय :---------------
डा . आशीश पारिया " हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष " का ऐतिहासिक और ओजस्वी निर्णय :---
आदरणीय ए के श्रीवास्तव जी का " साहसिक , प्रशंसनीय , आदर योग्य और " समाज का हितकर फैसला :-----------
राष्ट्रीय वर्चस्व के लिये मान . हाईकोर्ट इलाहाबाद में लम्बित वाद समाप्त " आपसी सहमति से मुकदमा वापस लिया गया "
सर्व सम्मति से " श्री ए के श्रीवास्तव जी " राष्ट्रीय अध्यक्ष "
और " श्री आशीश पारियां जी " राष्ट्रीय संयोजक " बनाये गये !
फैजाबाद " अवध " का सम्पूर्ण " कायस्थ समाज " इस
" देवतुल्य , ओजस्वी , अतुलनीय , अभूतपूर्व , अमूल्य फैसले का "
हृदय की हर धड़कन से स्वागत करता है , हम स्वागत करते है ,
" अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का " हम स्वागत करते है :-- अपने
राष्ट्रीय संयोजक जी का और " पुनः धन्यवाद देते है "
हम स्वागत करते है , नमन करते है " आदरणीय टी पी सिंह जी का , भाई मुकेश जी का , भाई डा . अरविन्द जी का व नमन करते है
ऊन सभी " साथियों का " जो इस " अभूतपूर्व फैसले के साक्षी थे "
हम नमन करते है " इलाहबाद की पवित्र भूमि को " जहाँ से
कायस्थ समाज के लिये " यह अमृत वर्षा " हुई !
" अब होंगी कायस्थ एकता " " अब आयेगी एकता का सैलाब "
फैजाबाद की जिला कमेटी " इस अभूतपूर्व , अलौकिक निर्णय का स्वागत , वंदन , व अभिनंदन करते हुए , अपने दोनों नेतृत्व कर्ताओं का " नमन करती है " ??????????????????????????? बृजेश श्रीवास्तव , " जिला अध्यक्ष "
फैजाबाद " अवध "
ज़रूर पढ़े :दिल्ली के एक युवा के हुए दोनों कूल्हे खराब – मदद के लिए आगे आये आप सब लोग, आगे इस युवा को हम सबकी जरूरत है।