चित्रांशी श्वेता आर रश्मि को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये
कायस्थ खबर पेज३ डेस्क I आज कायस्थ समाज की प्रिय चित्रांशी श्वेता आर रश्मि (श्वेता दी) का जन्मदिन है I पेशे से पत्रकार श्वेता कई बड़े संस्थानों से जुडी है , साथ ही कायस्थ खबर के साथ भी कंसल्टिंग एडिटर के तोर पर जुडी है I
समाज में श्वेता दी के नाम से प्रसिद श्वेता अपनी बेबाकी और लोगो की मदद करने के जज्बे के लिए जानी जाती है I इन सब के साथ ही श्वेता एनिमल एक्तिविष्ट भी है और उनके घर में ही उनके साथ लगभग ३० से ज्यदा बिल्लियाँ है I श्वेता बिना किसी शोर शराबे के सडको पर असहाय घुमने वाले जानवरो को भी मदद करती है
श्वेता कायस्थ समाज में एक दशक से भी ज्यदा समय से राजनैतिक और सामाजिक सरोकारों से जुडी रही है और बिना किसी संस्था से जुड़े ही समाज के लोगो की मदद करती है I कायस्थ खबर उनके इस जज्बे को प्रणाम करता है और उन्हें एक बार फिर से बधाई देता है I