अब आएगा कायस्थवृन्द नए तेवर के साथ,डा अरविन्द ने लोगो से माँगा सहयोग
कायस्थ खबर डेस्क I पिछले दिनों कायस्थ वृन्द की सभी समितियां भंग करने के बाद से ही अंदेशे लगने शुरू हो गए थे की अब कायस्थ वृन्द का क्या होगा I सभी को लग रहा था की ये किसी नए कठोर कदम की तैयारी है I अब बाकायदा इसकी घोषणा हो गयी है I कायस्थ वृन्द के राष्ट्रीय संयोजक डा अरविन्द श्रीवास्तव ने बाकायदा इसके नए कार्यकलापो की घोषणा कर दी है I घोषणा के अनुसार कायस्थ वृन्द की कार्य प्रणाली अब निम्न प्रकार होगी
(A) नियन्त्रण कर्ता समूह जो "कायस्थवृन्द" के आधार होंगे।हालॉकि "कायस्थवृन्द" कोई संगठन नही है बल्कि एक विचारधारा है एवम् उसे पदाधिकारियो की आवश्यकता नही है फिर भी व्यवस्था बनाये रखने की सुविधा हेतु "नियन्त्रण कर्ता समूह" के सदस्यो को नियन्त्रण नाम दिये गये है जो रैंक में एक समान माने जायेंगे।
(B)विभिन्न पंजीकृत/गैरपंजीकृत कायस्थ संस्थाओ/संगठनों के अधिकृत प्रतिनिधि, अन्य संस्थाओ/संगठनो के कायस्थ पदाधिकारीगण,फेस बुक के पेजो व ग्रुपो के संस्थापक व अन्य एडमिन,व्हाट्सेप ग्रुपो के संस्थापक व अन्य एडमिन तथा व्यक्तिगत रूप से सार्वजनिक सक्रियता वाले कायस्थ सेवी जिनकी एक साथ एक समय में बैठको में सहभागिता ही "कायस्थवृन्द" की बैठक कही जायेगी एवम् विषय विशेष पर बहुमत से लिये गये निर्णय ही "कायस्थवृन्द"के निर्णय ही "कायस्थवृन्द"के निर्णय कहे जायेंगे जिनको लागू/प्रभावी करवाना ऐसे विभिन्न पंजीकृत/गैरपंजीकृत कायस्थ संस्थाओ/संगठनों के अधिकृत प्रतिनिधि, अन्य संस्थाओ/संगठनो के कायस्थ पदाधिकारीगण,फेस बुक के पेजो व ग्रुपो के संस्थापक व अन्य एडमिन,व्हाट्सेप ग्रुपो के संस्थापक व अन्य एडमिन तथा व्यक्तिगत रूप से सार्वजनिक सक्रियता वाले कायस्थ सेवी पर ही होगी।
(A) "कायस्थवृन्द"का नियन्त्रणकर्ता समूह निम्नप्रकार से होगा।
(अ)संयोजक मण्डल -
1- राष्ट्रीय संयोजक-एक
3- राष्ट्रीय सह संयोजक -दस
4-प्रान्तीय संयोजक- प्रत्येक प्रदेश के लिये एक
5-प्रान्तीय सह संयोजक-प्रत्येक दस जिले पर एक
6-जनपद संयोजक-प्रत्येक जनपद के लिये एक
7-जनपद सह संयोजक - प्रत्येक दस मोहल्ले/ग्राम के
(ब) समन्वयक मण्डल
1-मुख्य समन्वयक-एक
2-सह मुख्य समन्वयक - बारह (धार्मिक चेतना,राजनीतिक जागृति,महिला सशक्तिकरण,युवा कल्याण, आर्थिक विकास, विवाह,समस्या व निराकरण, महापुरूष एवम पर्व,सामंजस्य व तालमेल,संगठन सुदृढ़ता,जय चित्रांश आन्दोलन,प्रान्तीय व जनपदीय गतिविधियाँ
3-प्रान्तीय समन्वयक-प्रत्येक प्रदेश के लिये एक
4-प्रान्तीय सह समन्वयक-प्रत्येक दस जनपद पर एक
5-जनपदीय उप समन्वयक-प्रत्येक जनपद पर एक
लिये एक
6-सह उप समन्वयक-प्रत्येक दस मोहल्लो/ग्राम पर एक
कायस्थ खबर को भेजे सन्देश में डा अरविन्द श्रीवास्तव ने कहा की हम मजबूत "कायस्थ एकता व विकास" के प्रयासो के लिये प्रतिबद्ध है जो आपके सहयोग से ही सम्भव होगी।समग्र प्रयासो हेतु हम आपके समक्ष "कायस्थवृन्द" का ढाँचा प्रस्तावित कर रहे है जिस पर आपके सहयोग,सुझाव ब संशोधन हमारा मार्ग प्रशस्त करेंगे।