बड़ी खबर : देहरादून में कौन सी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नाम पर चंदा माँगा जा रहा है ?
कायस्थ खबर ब्यूरो I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का केस यु तो अभी अदालत में है और दोनों पक्षों से स्टेटस कुओ दिया गया है I जिसके अनुसार महासभा में कोई चंदा नहीं लिया जा सकता है ना ही कोई नयी नियुक्तियां की जा सकती है I लेकिन कायस्थ खबर की जानकारी में आया की कुछ लोगो को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नाम पर २०० रूपए महीना और २००० रूपए सालाना के सन्देश मिल रहे है I
ऐसे में उत्तरखंड में इस बात को लेकर चर्चाये हो रही है की आखिर जब कोर्ट से कोई निर्णय ही नहीं हुआ है तो फिर ऐसे सन्देश कहाँ से आ रहे है बड़ी बात ये भी है की आखिर ४०० रूपए का डिस्काउंट किस आधार पर है I
अभी तक की जानकारी में ये भी नहीं पता चल पाया है की आखिर ये कौन से गुट के लिए चंदे के सन्देश भेजे जा रहे है I
कायस्थ खबर अपने पाठको से अपील करता है की अगर उनके पास भी कोई ऐसे सन्देश आये हो तो उनकी सच्चाई हमें भेजे I कायस्थ खबर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सभी पक्षों से भी इस पर अपनी स्थिति को स्पस्ट करने की अपील करता है I