Home » चौपाल » कटाक्ष » धीरेन्द्र श्रीवास्तव की खरी खरी : सोनू निगम के प्रकरण में कायस्थ संगठनो की चुप्पी चिन्ता जनक। ऐसा क्यो ?

धीरेन्द्र श्रीवास्तव की खरी खरी : सोनू निगम के प्रकरण में कायस्थ संगठनो की चुप्पी चिन्ता जनक। ऐसा क्यो ?

चाहे समाज विरोघी तत्वो द्वारा भगवान चित्रगुप्त के हँसी उड़ाने का मामला हो चाहे समाज विखण्डक तत्वो द्वारा कायस्थ समाज के आम और खास कायस्थो के अपमान अथवा विरोध का मामला हो ,कतिपय कायस्थ संगठनो/संस्थाओ की आश्चर्यजनक चुप्पी तब और चिन्ता जनक हो जाती है जब वे समाज सेवा के विषय के रूप में कायस्थ पर ही काम करने का दावा करते रहते है और प्रायः वर्चस्व की लड़ाई लड़ने के प्रयास में जाने अन्जाने कायस्थ एकता को न केवल तोड़ने का काम करते है बल्कि अपने विषय "कायस्थ' के हितो की ही बलि चढ़ा देते है। दरअसल सोशलमीडिया के तीव्र प्रचार माध्यम होने के कारण कुछ संस्थाये व इनके प्रमुख रातो रात अज्ञात उद्देश्यो (क्योकि उन्हे पता ही नही कि वे चाहते क्या है?राजनेता बनना,धर्मगुरू बनना,समाजसेवक बनना अथवा कुछ और ? ) के एकमात्र छत्रप बनने का प्रदर्शन करते रहते है।फेसबुक व व्हाट्सेप पर थोड़ा सा भी लिखने सकने वाले को बगैर उसकी अन्य क्षमताओ पर ध्यान दिये दिये रेवड़ी की तरह पद बॉटना भी तब और घातक हो रहा है जब केन्द्रीय/प्रान्तीय/जनपदीय पदाधिकारयो का अता पता ही न हो। हसी हसारत का ऐसा ही उदाहरण गत दिनो देखने को मिला जब अन्तर्राष्ट्रीय प्रभाव का दावा करने वालो के कार्यकम को चार ६ जनपदो में पॉच दस लोगों के मध्य सम्पन्न होते देखा गया।कार्यक्रम बड़ा बन सकता था अगर संगठन का ढाँचा खड़ा होता और सोशलमीडिया पर व्यर्थ के प्रलाप न करते हुये धरातल पर भी प्रयास किया जाता। चूंकि ऐसे दिशाहीन प्रयासो से नुकसान हमारे कायस्थ समाज का हो रहा है अतः सभी आम व खास कायस्थो का आहवान करना चाहूंगा कि ऐसे अवसरवादी तत्वो पर निगाह रखे और आवश्यकता पड़ने पर हाशिये पर लाने का काम करे अन्यथा हमारी आने वाली पीढ़ी हमको माफ नही करेगी। आपका अपना धीरेन्द्र श्रीवास्तव मुख्य समन्वयक"कायस्थवृन्द"

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

One comment

  1. Sonu Nigam sir aapne kuch talat nahi bola agr merath mai mandir k bhajan se disturbenc ho raha tha to aapko bhi hona natchural so baat hai aur ye jo bol rahe hai aaj ki aapne talat bola wo tb kya nahi bolte jab kashmir mai hamari army ko beizzat kiya jata hai tab inka mu kya nahi khulta. sir dont worry aapne bhi apni baat boil hai. hame aappe garv hai jai hind.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*