संगत पंगत दिल्ली : किसी कायस्थ के पक्ष में बोलने के लिए हमें उसका जानना आवश्यक नहीं , सोशल मीडिया पर ४ शब्द ही उसके समर्थन में काफी होंगे : सोनू निगम पर समाज की चुप्पी पर बोले आर के सिन्हा
कायस्थ खबर ब्यूरो I कायस्थ समाज को अपने समाज के नेताओं , कलाकारों या आम लोगो के पक्ष में बोलने के लिए हमेशा तैयार रहना चाह्यी I आज के दौर में सोशल मीडिया पर कायस्थ समाज के समर्थन में बोलने की बहुत ज़रूरत है I सोनू निगम के अजान को उठे विवाद को लेकर राज्य सभा सांसद और कायस्थ शिरोमणि आर के सिन्हा ने ये शब्द संगत पंगत के केन्द्रीय मासिक बैठक में कही I
उन्होंने सोनू निगम के अजान को लेकर किये ट्वीट पर सों निगम का समर्थन किया और कहा की अपने सभी कायस्थ भाइयो के साथ हमेशा खड़े हैं I गौरतलब है की पिछले दिनों सोनू निगम को लेकर काफी विवाद हो गया था I जिसके बाद समस्त मुस्लिम समाज और कथित बुधिजिवियो के बीच सोनू निगम अकेले दिखाई पड़े थे I
ऐसे कायस्थ समाज से एक होने का आह्वाहन करते हुए आर के सिन्हा ने सबको आगे ऐसे किसी भी मसले पर लोगो के संस्थान में आने को कहा I गांधी नगर गुजरात से आये बीजेपी नेता संजीव मेहता ने भी आर के सिन्हा की बातो से सहमति जताते हुए कहा की कायस्थों को एकजुटता दिखाई होगी I जब तक हम सर्व समाज को अपनी एकजुटता से नहीं प्रभावित करंगे तब तक ऐसे ही कमज़ोर दिखेंगे I
पूरण पुर पीलीभीत से आये पूर्व विधयक गोपाल कृष्ण सक्सेना भी ने भी कायस्थों से पार्टी और राजनीती से उपर उठ कर एक साथ आने को कहा की लाला से तो सब डरते है लेकिन हम खुद इस शक्ति को नहीं पहचान पा रहे है I
संगत पंगत में बिहार पटना असे आये बीजेपी के प्रदेश नेता संजय मयूख ने भी कायस्थों की एकता को अब मजबूत करने की बात कही I उन्होंने राजनैतिक प्रतिबधता के लिए समाज को एकजुट होकर आगे आने की भी नसीहत दी I
इसके अलावा संगत पंगत में दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों से आये कई गणमान्य स्वजन समाजसेवी बन्धुओं ने निस्वार्थता सेवा के इस महा प्रकल्प में भाग लिया और संगत के पाँच उद्देश्यों के अंतर्गत चर्चा की